BB13: पारस के आते ही बदले माहिरा के तेवर, शहनाज और माहिरा के रिश्ते में दिखा बड़ा बदलाव!

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के बीते एपिसोड में पारस छाबड़ा सीक्रेट रूम से मुख्य घर में वापिस आ गए हैं. पारस को घर में वापिस देख माहिरा शर्मा और शहनाज गिल काफी एक्साटेड हो जाती हैं. लेकिन पारस के घर में के वापस आने से शहनाज और माहिरा के बीच रिश्ते बदलाव दिखने लगे हैं.

दरसल बात ये है कि पारस छाबड़ा के घर में वापस आते ही माहिरा उनसे गले लगीं. इसके बाद वो हर वक्त पारस के साथ ही नजर आ रही हैं. जबसे पारस घर में वापिस आया है तबसे शहनाज अकेली सी पड़ गईं. ये बात बाकी घरवालों ने भी नोटिस की. रश्मि देसाई ने शहनाज से इस मुद्दे पर बात भी की, बात करते हुए शहनाज ने रश्मि से कहा कि वो पारस से अकेले में बात करना चाहती हैं, लेकिन अभी माहिरा उसके साथ है.

आपको बता दें कि रश्मि ने सवाल उठाते हुए शहनाज को कहा- जब माहिरा अकेली थी तूने उसका साथ दिया, उसके साथ रही. लेकिन अब जब पारस आ गया तो वो तुझे भूल गई है.

बिग बॉस के घर में जो माहौल है उसे देख कर तो ये लगता है कि है पारस छाबड़ा के आने के बाद शहनाज और माहिरा में दूरी आ जाएगी. माहिरा के यूं बदले तेवर देख शहनाज भी काफी अपसेट नजर आ रही हैं.

You may also like...