श्वेता तिवारी पर पति अभिनव कोहली ने लगाए गंभीर आरोप, मदद को पहुंचे हाईकोर्ट

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी हमेशा ही अपनी निजी जिंदगी खासकर पति से वि’वाद के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब श्वेता एक बार फिर से पति अभिनव कोहली के कारण चर्चा में आ गई हैं. अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें अपने 4 साल के बेटे रेयांश से मिलने नहीं देतीं हैं. उन्हें यह तक नहीं पता कि उनका बेटा इस समय कहां है.

अभिनेत्री श्वेता तिवारी कभी प्रोफेशनल लाइफ तो कभी पर्सनल मुद्दों के कारण सुर्खियों में आ ही जाती हैं और उनका पति के साथ वि’वाद किसी से छिपा नहीं है. श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने बेटे रेयांश की कस्टडी के लिए दिसंबर 2020 में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिका में अभिनव ने श्वेता पर बेटे रेयांश से न मिलने देने का भी आरोप लगाया है.

यह पहला मौका नहीं है जब श्वेता पर अभिनव ने इस तरह का इल्जाम लगाया हो. इससे पहले भी अभिनव कई बार श्वेता पर बेटे से नहीं मिलने देने की शिकायत करते रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों के बीच बेटे से मिलने को लेकर हुए विवाद का वीडियो तक सामने आ चुका है.

अभिनव की वकील तृप्ति शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके बारे में बताया. तृप्ति ने कहा कि दिसंबर 2020 में अभिनव ने श्वेता के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की थी. अभिनव को उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दिया जा रहा है. जब बीते साल श्वेता तिवारी कोरोना पॉजिटिव हुई थीं उस समय अभिनव ने ही बेटे का पूरा ख्याल रखा था.

You may also like...