Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के लिए क्या फीलिंग्स रखते हैं? पारस संग की दिल की बात…
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में कम ही ऐसा होता है जब सच्ची दोस्ती और प्यार से बने रिश्ते बनते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच भी इन दिनों मनमुटाव चल रहा है. जिससे सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस काफी निराश हैं.
दरसल बात ये है कि, बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस से दिल की बात करते हुए कहा- जैसी चीजें हो रही हैं उससे मैं परेशान हो चुका हूं. मुझे सिर्फ ये लग रहा है कि हम कठपुतली बन गए हैं, पारस सिद्धार्थ की इस बात से सहमत नहीं हुए. पारस ने कहा- यहां पर तू नहीं इतने में इक्वेशन बदली हैं. कल भी बदली हैं आज भी बदल रही है.
पारस ने बाद में शहनाज की बात करते हुए कहा- मुझे अभी शहनाज का इश्यू हो रहा है. फिर सिद्धार्थ ने कहा- वो ठीक है. उसको रहने दे. वो मस्ती मस्ती में… मैं भी उसके साथ मस्ती कर रहा था. फिर ये सब होने के बाद मेरे दिमाग में आया.. मैंने सोचा अब रहने दो. अब ”मुझे बात नहीं करनी है उससे. क्योंकि वो बात ही नहीं है. मुझे पता है शहनाज तुझे पसंद करती है. वो हमेशा करेगी. लेकिन मुझे हर समय है तो है, नहीं है तो नहीं… वाली चीज नहीं चाहिए.”
सिद्धार्थ ने कहा ”अब मुझे ये सब परेशान कर रहा है. हर वक्त एक तरफा नहीं हो सकता. मैं किसी की गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता. मैं यहां इस्तेमाल होने के लिए नहीं आया हूं.” फिर पारस ने सिद्धार्थ को समझाते हुए कहा- तू जल्दबाजी कर रहा है. तू 2-4 दिन रूक. अभी तू ज्यादा सोच रहा है. चीजों को ऑब्जर्व कर. अभी कुछ भी क्लियर नहीं है.
आपको बता दें कि शहनाज ने पारस छाबड़ा के लिए अपने प्यार का कई बार इजहार किया है. लेकिन पारस माहिरा शर्मा से प्यार करने लगे हैं. माहिरा भी पारस को पसंद करती हैं. लेकिन सिद्धार्थ शहनाज के लिए क्या फीलिंग्स रखते हैं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. सिद्धार्थ और शहनाज के अलग होने से फैंस काफी निराश हैं. और उन दोनों के फिर एक होने की उम्मीद कर रहे है.