इस एक्ट्रेस ने खूबसूरत दिखने की चाह में कराई सर्जरी, बिगड़ कई शक्ल; देखें SHOCKING PHOTOS

चीनी एक्ट्रेस और सिंगर गाओ लियू ने कॉस्मेटिक सर्जरी के खतरों के बारे में लोगों को आगाह करने के लिए अपने नाक की सर्जरी की तस्वीरें शेयर की हैं. बीबीसी के अनुसार, कुछ महीने पहले चीन में लियू एक उभरते हुए सितारे के रूप में चर्चित हुई थीं. इस मंगलवार को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई एक पोस्ट में उन्होंने अपने साथ घटी एक घटना के बारे में बताया, जिसके लिए उन्होंने ‘कॉस्मेटिक सर्जिकल एक्सिडेंट’ को जिम्मेदार ठहराया है.


एक्ट्रेस और सिंगर गाओ लियू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद उनकी नाक पर काले धब्बे नजर आ रहे हैं.


एक दोस्त की सलाह पर एक्ट्रेस ने एक कॉस्मेटिक क्लीनिक में नाक की सर्जरी करवाई थी. करीब चार घंटे की सर्जरी के बाद एक्ट्रेस को नाक का मनचाहा शेप तो नहीं मिला लेकिन उनकी नाक के कुछ टिशूज जरूर मर गए. वहीं गाओ को बाद में पता चला कि जो सर्जरी वो करवा रही थीं, उसे करने की इजाजत उस क्लीनिक के पास नहीं है.


गाओ लियू ने जो फोटो शेयर की उसमें उनकी नाक काली हो गई है. कई लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी पर सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि नाक की गलत सर्जरी के चलते उनके दो प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल गए हैं. जिससे उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है.

इसके अलावा गाओ लियू ने बताया कि उनको 2 मिलियन युआन का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

You may also like...