उड़ान फेम एक्ट्रेस पर चा’कू से हम’ला, अस्पताल में भर्ती
एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर चाकू से जा’नलेवा हमला हुआ है, जिससे वो गंभीर रुप से घाय’ल हो गई हैं। मालवी का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक तरफा प्यार का शिकार हुई हैं। जिसके चलते आरोपी ने मालवी पर चा’कू से कई वार किए और फिर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने भी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित प्रोड्यूसर योगेश महिपाल सिंह ने मालती पर चा’कू से हम’ला किया था और इसके पीछे की वजह एक तरफा प्यार बताया जा रहा है। वर्सोवा पुलिस (मुंबई पुलिस) के मुताबिक, योगेश ने एक्ट्रेस के ऊपर चार बार चा’कू से हम’ला किया। हालांकि अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
एक्ट्रेस की शिकायत के मुताबिक आरोपी योगेश से उनकी मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी। वहीं, फेसबुक पर जान पहचान के बाद मालती, योगेश से काम को लेकर एक बार एक कैफे हाउस में भी मिली थीं। वहीं जब सोमवार को मालती अपने घर से निकलीं तो योगेश उनके घर के बाहर गाड़ी के पास खड़ा था और एक्ट्रेस को रोकने लगा। लेकिन जब मालती ने उसका विरोध किया तो योगेश ने चा’कू से एक्ट्रेस पर कई वार किए और मौके से फरार हो गया।
मालती की शिकायत पर पुलिस ने योगेश के खिलाफ ह’त्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना के स्थान पर लगे सीसीटीवी से कुछ अहम सुराग भी मिले हैं और जल्दी ही इस केस में बढ़ा एक्शन लिया जाएगा और कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
गौरतलब है कि एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। मालती ने छोटे पर्दे के साथ ही साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। मालती तेलुगु फिल्म ‘कुमारी 21 एफ’, तमिल फिल्म ‘नदिक्कू एंडी’ और टीवी शो उड़ान में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही मालवी ने बॉलीवुड फिल्म ‘होटल मिलन’ में भी अभिनय किया है। फिल्मों और टीवी शोज के अलावा मालवी कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।