NCB की पूछताछ के एक महीने बाद दीपिका पादुकोण ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं रहा। जहां पहले कोरोना की वजह से उनकी फिल्म पोस्टपोन हुई। वहीं, बाद में सुशांत सिंह केस में एनसीबी द्वारा जारी जांच में वे ड्रग्स केस में बुरी तरह फंस गईं। दीपिका की चैट वायरल हुई थी जिसमें माल मांगने की बात की गई थी। इसी चैट को लेकर एनसीबी के अधिकारियों ने दीपिका से घंटों पूछताछ की थी।
एनसीबी पूछताछ के बाद दीपिका ने किया पहला ट्वीट
एनसीबी की पूछताछ के बाद से ही दीपिका ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अब दीपिका ने एक महीने बाद सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है। दर्सल, दीपिका ने अपने दोस्त और अभिनेता प्रभास को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रभास की फोटो शेयर करते हुए लिखा है।
‘तुम हमेशा स्वस्थ और खुश रहो। उम्मीद करती हूं ये साल तुम्हारे के लिए बेहतरीन साबित होगा। अब वैसे प्रभास के लिए तो ये साल हर मायने से लाजवाब है।’
बता दें कि इस साल प्रभास की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में आदीपुरुष से लेकर राधेश्यम तक, कई मेगा बजट फिल्में शामिल हैं। इस लिस्ट में प्रभास एक फिल्म में दीपिका पादुकोण संग भी नजर आएंगे। फिल्म का नाम तो नहीं बताया गया है, लेकिन खुद दीपिका ने कुछ महीने पहले इस स्पेशल फिल्म का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वे साउथ सुपरस्टार संग काम करने के लिए उत्साहित हैं।