BB 14: पवित्र पुनिया के ‘अपशब्द’ सुनकर भड़की गौहर खान, बाहर आते ही खूब सुनाई खरीखोटी

टीवी के सबसे फेमस शो बिग बॉस के सीजन 14 में पहली बार घर में सीनियर्स के साथ फ्रेशर्स की भी एंट्री हुई। शो में फ्रेशर्स ने भले ही सीनियर्स को सामने से अपशब्द ना कहे हो लेकिन पीठपीठे सीनियर्स के बारे में अपशब्द कहते देखा गया। दरअसल, गेम ओवर टास्क के दौरान पवित्र पुनिया ने गौहर खान को कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। पवित्र पुनिया ने गौहर खान को ‘लाल परी’ कहा था। शो के बाहर निकलते ही गौहर खान ने पवित्र पुनिया को जमकर खरीखोटी सुनाई।

गौहर खान ने शो से बाहर निकलने के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘लाल परी, वास्तव में हमेशा जहर उगलते हैं। काश उस महिला को पता होता कि उसकी जीभ उसकी शक्ति है!’

गौहर खान के ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, टास्क के दौरान जब गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला आपस में लड़ रहे थे, तब पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली गौहर खान को ‘लाल परी’ कहते हुए गा’ली दे रही थीं।

आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में बुधवार के एपिसोड में बड़ा रोमांच देखने को मिला। ये दिन शो के सभी कंटेस्टेंट्स के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। सबसे पहले तो कंफर्म होने के लिए दिए गए टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की हार का ऐलान हुआ। इसके बाद एजाज और पवित्रा बिग बॉस हाउस से बाहर निकले।

You may also like...