जब रोहनप्रीत के परिवार से पहली बार मिली थीं Neha Kakkar, VIDEO वायरल

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों में अपने प्यार रोहनप्रीत सिंह को लेकर सुर्खियों में हैं। नेहा 26 अक्टूबर को मिस नेहा से मिसेज नेहा बन जाएंगी। हाल ही में नेहा ने सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत सिंह संग अपने रिश्ते का खुलेआम ऐलान किया था। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो तब का जब नेहा ने रोहनप्रीत की फैमिली से पहली बार मुलाकात की थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि मशहूर पैपराजी  विरल भयानी ने भी कुछ दिनों पहले एक वीडियो को शेयर किया, जिसे उन्होंने नेहा के रोके का वीडियो बताया, नेहा ने इस वीडियो पर कमेंट किया और कहा कि ये वीडियो उनके रोके का नहीं है।

अब नेहा ने उसी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और बताया कि ये वीडियो तब का है, जब रोहनप्रीत ने उन्हें पहली बार अपनी फैमिली से मिलवाया था।

https://www.instagram.com/reel/CGhjORhDgDI/?utm_source=ig_embed

नेहा कक्कड़  ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘वो दिन जब उसने मुझे उसके परिवार से मिलवाया। लव यू रोहनप्रीत सिंह’। रोहनप्रीत सिंह ने भी प्यार भरा मैसेज लिखा- ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि ये दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है। तुम्हारा हाथ थाम कर मुझे पूरी दुनिया मिल गई। मैं तुम्हें आखिरी दम तक प्यार करूंगा’.

नेहा कक्कड़ की गोद में रखे गिफ्ट देखकर लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये उनके रोके का वीडियो है, हालांकि नेहा ने अटकलों पर खुद ही ब्रेक लगा दिया है। नेहा के इस वीडियो पर भाई टोनी कक्कड़, बहन सोनू कक्कड़ ने कमेंट किया है। दोनों भाई-बहन ने इस नई जोड़ी के लिए माता रानी से आशीष मांगा है।  वीडियो में लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

You may also like...