In Pics: पायल राजपूत ने न्यूजपेपर ड्रेस में कराया फोटोशूट, तस्वीरें देख लोगों ने किए भद्दे कमेंट!

एक्ट्रेस पायल राजपूत अपनी अजीबोगरीब ड्रेसों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं हाल ही में पायल ने पिलो चैलेंज लिया था जिसमें तकिये को ड्रेस की तरह पहना जाता है. पायल इस पिलो चैलेंज की तस्वीरों के चलते खूब ट्रोल हुई थीं और अब उनकी एक कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें उन्होंने घर में पड़े अखबारों से होममेड ड्रेस बनाया है.

https://www.instagram.com/p/B_CfrgdnUMQ/?utm_source=ig_web_copy_link

बाता दें, ड्रेस में पयाल ने एक पतली बेल्ट के जरिए न्यूजपेपर से बनी स्कर्ट को सहारा दिया हुआ है और अपर और लोअर आउटफिट को जोड़ रखा है. इस गेटअप में एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है।

पायल राजपूत ने न्यूजपेपर ड्रेस को पहन कर तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीरें शेयर करते हुए पायल ने कैप्शन में लिखा, “मेरा नया आउटफिट कैसा है? हर आउटफिट मायने रखता है.” इन तस्वीरों के चलते एक्ट्रेस को काफी ट्रोल होना पड़ रहा हैं.

https://www.instagram.com/p/B_Seo2DnBLC/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं बचपन में अपनी चॉकलेट के रैपर से ऐसी चीजें बनाता था. तो एक यूजर ने हंसने वाले कई इमोजी बनाते हुए लिखा- हे अखबार. वहीं दूसरे ने लिखा- मीम रेडी है. अन्य यूजर्स ने भी पायल के इस लुक का मजाक बनाया है.

You may also like...