सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना कहा- इनकी केमिस्ट्री कपल जैसी नहीं बहन-भाई की तरह!
बिग बॉस के सीजन 13 के लोकप्रिय कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना भुला दूंगा कुछ समय पहले रिलीज हुआ. फैंस ने इस गाने को काफी पसंद भी किया है. बिग बॉस एक और कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस गाने पर अपना रिव्यू देते हुए कहा कि मेरा मानना है गाने में सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री जीरो है. लेकिन देवोलीना को ये कहना भारी पड़ गया क्योंकी सिडनाज के फैंस को ये बात पसंद नही आई और उन्होने देवोलीना को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. खैर, अब एक बार फिर देवोलीना ने इस मुद्दे पर बात की है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में देवोलीना ने कहा- ‘मैंने बस इतना कहा था कि मुझे उन दोनों में कोई केमिस्ट्री नहीं दिखी. मैंने ये बात बिग बॉस के घर में भी बोली है. और ये मैंने बहुत ईमानदारी से बोला था. एक बार सिद्धार्थ ने बोला था कि वो शहनाज को बच्चों की तरह ट्रीट करता है. सिद्धार्थ मैच्योर है. और मैं ये नहीं कह रही कि शहनाज अच्छी लड़की नहीं है.’
देवोलीना ने ये भी कहा ‘दूसरी तरफ सिद्धार्थ और रश्मि के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है, जबकि दोनों में बनती भी नहीं है. मुझे लगता है कि सिद्धार्थ और शहनाज में भाई-बहन और दोस्त वाली केमिस्ट्री दिखती है. कपल वाली केमिट्री नहीं दिखती. मैं किसी के मान-सम्मान को चोट नहीं पहुंचा रही हूं. साथ ही देवोलीना ने ये भी कहा कि लोग शहनाज को बदनाम कर रहे हैं और इसके लिए शहनाज के फैंस जिम्मेदार हैं.
देवोलीना ने ये भी बताया कि उन्होने सिद्धार्थ की तारीफ करने के लिए कॉल भी किया था. ये लोग तो बस लगे पड़े हैं. यहां तक कि जब रश्मि लाइव गईं तो उन्होंने ऑब्जेक्शनल चीज भी की.’ देवोलीना का मानना है कि लॉकडाउन के कारण इन लोगों के पास काफी समय है. लेकिन इस बार उन्होंने गलत इंसान से छेड़कानी कर दी है.