लेडी गागा के न्यूड प्लस रोबोटिक फोटोशूट ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, तस्वीरें वायरल
अमेरिकन सिंगर लेडी गागा के चर्चे पूरी दुनिया में है. उनके गाने इंटरनेशनल लेवल पर फेमस है. लेडी गागा कोई न कोई वजह ढूंढ ही लेती है चर्चा में आने के लिए. अब फिर चाहे वो वजह उनके गाने हो, लुक्स हो, उनके आउटफिट हो या फिर उनका फोटोशूट हो. हाल ही में लेडी गागा ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. लेडी गागा ने कुछ दिनों पहले ही अपना न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिसके तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आते ही तलहका मच गया. इन फोटोशूट में लेडी गागा बिल्कुल न्यूड हैं. हालांकि, फैंस लेडी गागा ने इस फोटोशूट को काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, ये शॉट एक रोबोटिक थीम के ऊपर किया गया है. और इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लेडी गागा एक रोबोट की तरह ही दिखाई दे रही है.
फोटोज में देखा जाए तो हॉलीवुड सिंगर आधी इंसान और आधी रोबोट दिख रही है. आपको बता दें, ये शूट लेडी गागा ने इंटरनेशनल मैगजीन के लिए करवाया है. इसके साथ ही लेडी गागा ने ये संदेश भी दिया है कि हम हर नई चीज को ट्राय करने की कोशिश करते हैं, तो कृप्या इसे पोर्नोग्राफी से ना जोड़ा जाए.
वहीं, एक फोटो में लेडी गागा ने शीशे के ताबूत में बंद होकर पोज दिया है. ये तस्वीर देखने के बाद लेडी गागा के फैंस दंग रह गए. और उनकी आंखे खुली की खुली रह गई.
लेडी गागा का ये नया फोटोशूट सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है. और फैंस लगातार इन फोटोज पर कमेंट्स करते जा रहे हैं.
आपको बता दें, कि लेडी गागा को इंस्टाग्राम पर करीब 40 मिंलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. सिर्फ यही नहीं उनकी कोई भी फोटो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है.
वहीं, बीते दिनों जब हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लेडी गागा ने बबलगम लुक वाले पिंक कलर में फोटो शेयर की थी तो सोशल मीडिया पर उस तस्वीर के आने के बाद तबाही मच गई थी. फैंस लेडी गागा के इन लुक्स को देख दिवाने ही हुए जा रहे हैं. लेकिन लेडी गागा की ये तस्वीरें आपको कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं.