फिर आपके टीवी स्क्रीन पर खट्टी मीठी शरारतों के साथ आ सकता है स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘शरारत’ करणवीर वोहरा का बड़ा बयान
टेलीविजन की दुनिया का सबसे फेमस और मजेदार शो शरारत को खत्म हुए एक जमाना हो गया, लेकिन अभी भी लोग इस शो को काफी मिस करते हैं. आखिर लोग याद भी क्यों ना करें जादूं और एंटरटेनमेंट की भरमार जो थी इस शो में. सीरियल शरारत में फरीदा जलाल और श्रुति सेठ लीड किरदार में नजर आई थी, जो कि परियां होकर भी आम जिंदगी जीती हैं.
खैर इस सीरियल के बार में किसे नहीं पता, बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग भी इस सीरियल को देखकर अपना मनोरंजन करते थे. शो में नानी बनी फरीदा आए दिन घर में जादूं करती नजर आती थीं. वहीं, श्रुति उर्फ जिया का जादूं हमेशा खराब हो जाता था. सीरियल की इन्हीं वजहों से लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे. और ये बात मेकर्स को बहुत अच्छे से पता है कि दर्शक इस शो को कितना प्यार और मिस करते हैं. तभी तो इस शो का नया सीजन आने की खबर काफी दिनों से सामने आ रही है.
लेकिन आपको बता दें कि, जल्द ही स्टार प्लस का लोकप्रिय और दर्शकों का फेवरेट सीरियल शरारत दस्तक देने वाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि करणवीर वोहरा ने इसका खुलासा करा है. जी हां, शरारत शो के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. इस शो में करणवीर वोहरा धुव्र के किरदार में नजर आए थे, जो जिया से प्यार करता था.
सीरियल शरारत के बारे में बात करते हुए करणवीर वोहर ने कहा, कि मैं सोच रहा हूं, एक बार अगर शरारत का ये सफर शुरू हो गया तो मजा ही आ जाएगा. आगे करणवीर ने कहा, वैसे मैं शरारत को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखना चाहता हूं. शो की आगे की कहानी में भी वही किरदार देखने में काफी मजा आएगा.
करणवीर वोहरा की इस बात से ये साफ पता चल रहा है कि वो जल्द ही शरारत सीरियल की कहानी पर काम कर सकते हैं. वहीं, हाल ही में करणवीर वोहर ने अपना नया प्रोडक्शन हाउस खोला है. लेकिन हम आपसे जानना चाहेंगे, कि आप शरारत में जिया और नानी की शरारत एक बार फिर देखने के लिए कितने उत्साहित हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं.