आखिर विराट की किस बात से दुखी हैं अनुष्का? सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

आखिर विराट की किस बात से दुखी हैं अनुष्का? सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

मशहूर क्यूट कपल में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं । अनुष्का अपने इंस्टाग्राम में अक्सर विरोट कोहली को लेकर लव पोस्ट करती रहती हैं । लेकिन इस बार उनके पोस्ट ने सबको चौंका के रख दिया है ।

दरअसल, अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम में विराट के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी दुखी लग रही हैं । अनुष्का ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘आपको लगता होगा कि समय के साथ किसी को अलविदा कहना आसान हो जाता होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।’

https://www.instagram.com/p/B8qe1OTJQhX/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुष्का की इस तस्वीर में उनके पति विराट कोहली सेल्फी लेते हुए नज़र आ रहे हैं । आपको बता दें कि, इन दिनों विराट कोहली इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में काफी व्यस्त हैं । दरअसल, ज्यादातर मैच के दौरे में अनुष्का विराट के साथ नज़र आती हैं । लेकिन इस बार वह अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं जिसके कारण वह इस बार मैच के दौरे पर विराट के साथ नहीं जा पाई ।

अनुष्का के इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि, वह विराट को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं । लेकिन दूरी होने के कारण वह उनसे नहीं मिल पा रही हैं । आपको बता दें कि, अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। अनुष्का की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें वो झूलन गोस्वामी के साथ नजर आई थीं। अनुष्का इस फिल्म से जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इससे पहले अनुष्का फिल्म जीरो में नज़र आई थी जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म के बाद उन्होंने अब तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की ।

You may also like...