19 Feb 2020: ध्यान से पढ़ ले अपना राशिफल, सफलता के साथ-साथ ये आ सकती हैं दिक्कतें..
आज ग्रह-नक्षत्र क्या संकेत दे रहे हैं? आपको लाभ होने वाला या हानि? इस तरह के कई सवालों के जवाब आप दैनिक राशिफल (Daily Horoscope) के माध्यम से समझ सकते हैं. किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है. 19 फरवरी का दिन आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है?
मेष- दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी. बड़ों का सम्मान करें. बुजुर्गों की सलाह लें. करियर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पीला फल दान करें.
वृषभ- रिश्तों में खटास का योग. अपनी वाणी पर संयम रखें. पिता का कहा मानें. चावल का दान करें.
मिथुन- किसी भी काम में देरी न करें. पिता से झगड़ा ना करें. नौकरी में बदलाव होगा. केसर का तिलक करें
कर्क- सेहत खराब होने का योग है. कार्य करने में लापरवाही न करें. अपने मित्र की मदद करें. चन्दन के तिलक करें.
सिंह- अपनी वाणी में मधुरता लाएं. भाई से अलगाव होगा. रुका हुआ धन मिलेगा. गुड़ खाकर घर से जायें.
कन्या- विद्यार्थी शिक्षा पर ध्यान दें. नए अवसर की प्राप्ति होगी. व्यापार में नुकसान होगा. पालक का दान करें
तुला- दाम्पत्य जीवन में कलह का योग है. किसी से धोखा न करें. बीमारी खत्म होने का योग है. चावल शिवलिंग पर चढ़ायें.
वृश्चिक- खान पान की वस्तु दान दें. नशे की चीजों से परहेज करें. व्यापार में सफलता का योग है. हनुमानजी को लाल फूल अर्पित करें.
धनु- व्यापार की यात्रा न करें. मित्र को मनाने का प्रयास करें. छात्रों के लिए दिन शुभ है. लाल फूल दुर्गा जी को अर्पित करें.
मकर- परिवार में विवाद खत्म होगा. मित्रों से वाद विवाद न करें. आर्थिक लाभ होगा. स्टील का बर्तन दान करें.
कुम्भ- शादी के योग में विलंब होगा. परिवार में खुशनुमा माहौल होगा. सुबह के समय व्यायाम करें. दही का दान करें.
मीन- कला से जुड़े लोगों को फायदा होगा. नौकरी के नये अवसर मिलेंगे. घर में बदलाव न करें. गुड़ चना दान करें.