Bigg Boss 13: फिनाले में आएंगे क्या नए ट्विस्ट? कौन करेगा डांस? कौन होंगे मेहमान? लीक हुई फिनाले की ये इनफार्मेशन
बिग बॉस सीजन 13 अपने फिनाले से सिर्फ एक दिन दूर है. इस सीजन के फिनाले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस शो का विनर कौन होगा ये जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन उससे पहले कंटेस्टंट्स और फैंस की धड़कने विजेता का नाम सुनने के लिए तेज हो चुकी हैं. अब बिग बॉस 13 का विनर कौन बनेगा ये तो सिर्फ मेकर्स और आने वाला समय ही बता सकता है. लेकिन बिग बॉस फैंस के लिए विनर के अलावा भी बहुत कुछ है जानने को जरूरी है.
अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए फिनाले से पहले लेकर आए हैं बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले का पूरा सचेडूले. सबसे पहले बात कि जाए बिग बॉस 13 के फिनाले की तो शो का फिनाले 15 फरवरी 2020 को है. मेकर्स ने फिनाले का टाइम रात 9 बजे रखा है जिस समय पर हर हफ्ते वीकेंड का वार आता है. शो की बढ़ती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने इस बार की प्राइज मनी दोगुनी कर दी है.
अगर बात की जाए मनोरंजन की तो पांचों फाइनलिस्ट फिनाले में डांस परफॉरमेंस देने वाले हैं. वहीं, बात की जाए शो के एक्स कंटेस्टंट्स की तो फिनाले में अरहान खान और कोइना मित्रा नजर नहीं आने वाले हैं. तो फिनाले में सबकी नजर आसिम रियाज और हिमांशी खुराना पर टिकने वाली है, क्योंकि दोनों फिनाले में मिलने जो वाले हैं.
वैसे तो हिमांशी खुराना आसिम रियाज से मिलने की खुशी तो पहले ही जाहिर कर चुकी है. इसके अलावा फिनाले में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुला भी डांस करने वाले हैं. वो बात अलग है कि, इस बार इन दोनों के पार्टनर्स अलग-अलग होने वाले हैं. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले बिग बॉस शो की तरह ही ग्रैंड होगा. कंटेस्टंट्स की तरह बिग बॉस के दर्शक भी बड़ी उत्सकुता से फिनाले का वेट कर रहे हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टंट को जीतते हुए देखना का भी.