8 महीने का हुआ एमी जैकसन का बेटा तो शेयर की क्यूट तस्वीर, लेकिन अभी तक नहीं की शादी, ये है वजह…

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। एमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फिटनेस टिप्स शेयर करती रहती है। हाल ही में एमी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे एंड्रूस की एक क्यूट फोटो शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

एमी ने अपने 8 महीने के बेटे एंड्रूस की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- और फिर इसी तरह मेरा लिटिल बनी 8 महीने का हो गया है. एमी के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. हालांकि तस्वीर में एंड्रूस का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फोटो बैक से ली गई है. एंड्रूस खिड़की से बाहर का व्यू देख रहे हैं. एमी के बेटे एंड्रूस की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि एमी ने सितंबर 2019 को बेटे को जन्म दिया था. बेटे के पैदा होने के बाद एमी अपने मंगेतर जॉर्ज से शादी भी करने वाली थीं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल वेडिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है और एक्ट्रेस अपने बेटे और मंगेतर जॉर्ज संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी जैक्सन ने 2010 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म ‘एक दीवाना था’, ‘सिंह इज ब्लिंग’, ‘फ्रीकी अली’, ‘2.0’ जैसी फिल्मों में खूब धमाल मचाया। बॉलीवुड के अलावा एमी जैक्सन ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

You may also like...