फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में क्या रणबीर कपूर के माता-पिता बनेंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण?
बॉलीवुड के ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन हॉट कपल रणबीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द ही एक साथ दर्शकों को दिखने वाले हैं. खैर लोगों में दोनों की फिल्म का इतना उत्साह है कि सबको फिल्म के बारे में पहले से ही काफी जानकारी है. जी हां, यहां फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की ही बात हो रही है. रणबीर और आलिया की मच अवेटिड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलिजिग डेट सामने आ गई है. दोनों की इस फिल्म की काफी समय से चर्चा चल रही है. वहीं, रिलिजिग डेट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खुद रणबीर कपूर एक वीडियो में अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि, जो ताजा खबर आ रही है वो इससे भी ज्यादा दिलचस्प है.
दरअसल, फिल्म में रणबीर कपूर के माता-पिता के रोल के लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को अप्रोज किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन कर रहे आयन मुखर्जी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए हीरो रणबीर कपूर के माता-पिता का रोल दीपिका और रणवीर सिंह से करवाना चाहते थे. इसके पीछे की वजह भी बताई गई. दरअसल, अयान अपनी इस फिल्म के हीरो के लिए एक ऐसे माता-पिता चाहते हैं जो यंग हो. खबरों के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र इस तरह से लिखी गई है कि फिल्म के पहले भाग में कई किरदार काफी छोटे होंगे, लेकिन फिल्म के दूसरे और तीसरे में वो अहम किरदाय में होंगे. ऐसे में अयान मुखर्जी को यंग जनरेशन के दो ऐसे ही एक्ट्रर्स चाहिए थे जो रणबीर कपूर के किरदार शिवा के माता-पिता बन सकें.
हालांकि, आपको बता दें इन दोनों ही कलाकारों ने इस किरदार को ठुकरा दिया है. वहीं अगर फिल्म के किरदारों की बात करें तो फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. हर जगह फिल्म के काफी चर्चें है, ये तो सभी जानते हैं कि आयन मुखर्जी और रणबीर कपूर की जोड़ी हमेशा हिट रही है. देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं.