जब पारस ने एक्स गर्लफ्रैंड आकांक्षा पुरी पर लगाया एक लाख रूपये लेने का आरोप, आकांक्षा बोली, उसकी हिम्मत कैसे…

बिग बॉस के कंटेस्टंट रह चुके पारस छाबड़ा इन दिनों स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं. पारस ने बिग बॉस से काफी पॉपुलैरिटी गेन की है. इस शो के दौरान ही पारस सुर्खियों में आए थे. और अब लगातार सुर्खियों में बने ही रहते हैं. कुछ समय पहले ही पारस पर बिग बॉस 13 के स्टाइलिस्ट ने आरोप लगाया था कि शो के खत्म होने के इतने दिन बाद भी पारस छाबड़ा ने अपना बिल नहीं चुकाया.

जैसे ही पारस छाबड़ा को स्टाइलिस्ट के इन आरोपों के बारे में पता चला तो वो बुरी तरह से भड़क गए. और उन्होंने ये दावा कर डाला की उनका कोई भी बिल बचा हुआ ही नहीं है. उनकी इन डिजाइनर के साथ डील हो रखी है जिसके तहत कोई भी लेन देन करने के बात नहीं हुई थी.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने ये बात को साफ कर दी थी कि वो इन डिजाइनर्स को एक फूटी कोड़ी नहीं देने वाले हैं. इसके साथ ही पारस ने ये बयान भी दिया था कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रैंड आकांक्षा पुरी को एक लाख रूपये दिये थे डिजाइनर्स के पैसे बिल चुकाने के लिए.

जैसे ही ये बात आकांक्षा पुरी के कानों तक पहुंची तो उनको इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ. फिर क्या था बिना देरी करे टीवी की इस हसीना ने अपने एक्स बॉयफ्रैंड पारस छाबड़ा की पोल-पट्टी सबके सामने खोल दी. उन्होंने कहा, वैसे तो मुझको इस पारस छाबड़ा की डिजाइनर कॉन्ट्रोवर्सी पर किसी तरह की कोई बात नहीं करनी थी लेकिन अब जब इसमें मेरा नाम आ रहा है तो सही बात बतानी जरुरी हो जाती है.

इस बारे में आगे बोलते हुए आकांक्षा पुरी ने कहा, पारस छाबड़ा ने मुझे कभी कोई रकम नहीं दी है. सोचने वाली बात यह है कि, एक लाख रुपए मुझे देने की बजाय वह सीधा डिजाइनर को भी दे सकता था. मैं उसका बिल अपनी जेब से क्यों दूंगी. मेरे पास इतने पैसे कब से आ गए. आकांक्षा पुरी के इस बयान से साफ है कि, पारस छाबड़ा इस कॉन्ट्रोवर्सी से पल्ला झाड़ने के लिए ये बात बोली है.

You may also like...