जब करण जौहर ने नकारी Asim Riaz के अपनी फिल्म SOTY 3 में होने की बात, सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने यूं लिए मज़े..

बिग बॉस सीजन 13 भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन इस शो के दौरान कंटेस्टंट्स का जो फेम बना वो शो के खत्म होने के बाद भी साफ नजर आ रहा है. इन सीजन के शो लगभग सभी कंटेस्टंट्स शो के खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अगर बात की जाए बिग बॉस 13 के पहले रनर-रप आसिम रियाज की जो जब से आसिम घर में थे जब से ही उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी गेन की है.

आसिम के घर में होते हुए भी ये खबर आई थी कि उन्हें महेश भट्ट की फिल्म मिल चुकी है. और हाल ही में खबर ये आई कि प्रोड्यूजर-डायरेक्टर करण जौहर आसिम रियाज को शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान के साथ अपनी अगली फिल्म Student of the year 3 में लेना चाहते हैं.

इस खबर को पढ़ने के बाद आसिम रियाज के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर जा चुकी थी, लेकिन लगता है कि उनके फैंस की ये खुशी ज्यादा लंबी नहीं थी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खुद करण जौहर ने इस बात को क्लियर किया है. करण जौहर ने अपने Official Twitter Account से ट्वीट कर इन सभी खबरों में कोई भी सच्चाई ना होने की बात कही है. और इतना ही नहीं करण जौहर ने इन खबरों को फैलाने वालों से अपील करते हुए उन्हें ऐसा नहीं करते को कहा है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1229636768195940352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed&ref_url=https%3A%2F%2Fd-39518374583998919333.ampproject.net%2F2002191442400%2Fframe.html

वहीं, करण जौहर के इस ट्वीट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने आसिम रियाज के प्रशंसकों को आड़े हाथों ले लिया है. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस, आसिम रियाज का कुछ इस तरीके से मजाक उड़ा रहे हैं. तो आसिम के समर्थन में उनके फैंस भी मैदान मे उतरे.

https://twitter.com/Saif82650039/status/1229640036011823105?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed&ref_url=https%3A%2F%2Fd-39518374583998919333.ampproject.net%2F2002191442400%2Fframe.html
https://twitter.com/Whateve29013404/status/1229641589989036032?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed&ref_url=https%3A%2F%2Fd-39518374583998919333.ampproject.net%2F2002191442400%2Fframe.html

बता दें कि, इस सिलसिले में आसिम रियाज को कोई भी Officially बयान नहीं आया है. वहीं खबरें हैं कि आसिम रियाज जल्द ही एक जाने माने फेमस आर्टिस्ट के साथ म्यूजिक वीडियो में अपने फैंस को दिखाई देने वाले हैं. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा, कि बिग बॉस 13 के बाद आसिम रियाज ने सभी का दिल जीत लिया है. विनर का खिताब ना मिलने के बाद भी वो अपने फैंस के लिए किसी विनर से कम नहीं हैं.

You may also like...