पहले बनाए दोस्त : सीधा गर्लफ्रेंड बनाना आसान नहीं  है पहले उसे अपनी दोस्त बनायें। लड़कियों से दोस्ती करने से आपको उनके साथ बातचीत करना सीखने में मदद मिलेगी। साथ ही आप यह भी जान पायेंगे कि लड़किया किस तरह सोचती हैं क्या चाहती है, लड़को से क्या उम्मीद करती है।

दिल में बनाए जगह : आप लोगो की मदद करे। आपकी दोस्त को यह बात जरूर पसंद आएगी और जब आपकी लोगों से बातचीत करेगी, तो लोग कहेंगे “वह बहुत ही अच्छा लड़का है!” और वह लड़की आपके बारे में सोचेगी, आपको पसंद करने लगेगी

व्यवहार से करें इम्प्रेस : खुश मिज़ाज़ वाले लड़को को पसंद करती हैं लड़कियां, इसलिए हमेशा खुश रहे और मुसकरा के बात करे इससे लड़किओं पर आपका प्रभाव अच्छा पड़ेगा

बात करने में ना हिचकिचाएं : अक्सर लड़के, लड़कियों से बात करने से डरते हैं और काफी नर्वस हो जाते है। आप गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो खुद में बात करने का कॉन्फिडेंस लाएं और लड़कियों से बात करें। इसमें डरने और नर्वस होने की कोई बात नही है क्योंकि लड़किया भी चाहती है की लड़के उनसे बात करे

डेट पर लेकर जाए : अस्वीकार किये जाने का डर दिमाग से निकाल दे  यदि आप किसी अच्छी लड़की को देखते हैं, तो जाकर उससे बात करें। और उसे अपना दोस्त बनाए, उसके सुख दुःख के साथी बने, उसको खुश रखने की कोशिश करे उसके साथ समय बिताए, जब लड़की से अच्छी दोस्ती हो जाती है तब उसे डेट पर ले जाने से ना हिचकिचाएं।

प्यार का करें इजहार : लड़की को खुश रखे उसका साथ दे उसके साथ समय बिताए लड़की को अपनी आदत डालें ताकि वे खुद भी आपको पसंद करने लगे और आपके प्यार का प्रस्ताव स्वीकार कर ले।