नई दिल्ली. टैक्सी मुहैया कराने वाली एक कंपनी शराब की होम डिलीवरी करने जा रही है. यह बात सुनकर आप हैरान रह गए ना लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है. ऑनलाइन टैक्सी मुहैया कराने वाली कंपनी उबर अमेरिका में अब शराब की होम डिलीवरी करने जा रही है. आपको बता दें उबर 1.1 बिलियन डॅालर में स्थानीय शराब दुकानदारों से ऑनलाइन डिलीवरी के लिए समझौता करने की तैयारी कर चुकी है. हांलाकि अभी उबर इस सुविधा को भारत में शुरू नहीं करेगा.
उबर कंपनी ने लोगों के घरों तक शराब पहुंचाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी स्टोरफ्रंट ड्रेजली का अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है. ड्रेजली को उबर ईट्स ऐप में जोड़ दिया जाएगा, जिससे कोई भी शराब ऑर्डर कर पाएगा.
आपको बता दें इस समय ड्रेजली मौजूदा स्थानीय शराब दुकानों के लिए एक ऑनलाइन डिलीवरी स्टोरफ्रंट है. एक रिपोर्ट के अनुसार उबर अमेरिका के 1400 से अधिक शहरों में ये सुविधा उपलब्ध कराएगा.
उबर के सीईओ दारा खोस्रोशाही का कहना है कि इस सुविधा से लोगों को काफी आराम मिलेगा. हम लोगों के जीवन को आसान बनाना चाहते हैं जिस वजह से अब हम लोगों के घरों तक शराब की भी होम डिलीवरी करने जा रहे हैं. दारा आगे कहते हैं कि आने वाले समय में इस सुविधा को नई जगहों पर भी शुरू किया जाएगा.
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में उबर इस समय घाटे में चल रही है और दारा इस नए कारोबार के साथ कंपनी को फायदे में लाने की कोशिश कर रहे हैं. दारा को उम्मीद है कि इस नए कारोबार से कंपनी को काफी फायदा हो सकता है.