Sushant Suicide Case: रिया चक्रवर्ती ने 8-13 जून तक महेश भट्ट को की 16 कॉल, लोग बोले- “महेश भट्ट से था क्या संबंध”

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को २ महीने होने वाले हैं अब ये केस सीबीआई के हाथों में जा चूका है इस लिए अब इस केस की कार्यवाही में तेजी आई है प्रवर्तन निदेशालय (ED) से लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) तक जांच में जूटा है. इसके बाद सुशांत केस में दिन भर में कई बड़े अपडेट आ रहे हैं. सोमवार को ईडी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से काफी देर तक पूछताछ की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया चक्रवर्ती के नंबर से 8 से 13 जून के बीच महेश भट्ट के मोबाइल नंबर पर 16 बार कॉल की गई है. एक टीवी चैनल ने ईडी के सूत्रों के अनुसार बताया है कि रिया के नंबर से महेश भट्ट के नंबर पर 8 जून से लेकर 13 जून तक 16 कॉल की गई थी. खबर सामने आने के बाद से लोग एक्ट्रेस को काफी ट्रोल कर रहे हैं एक यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा महेश भट्ट से आपका क्या संबंध था.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की ओर से आरोप लगाया गया था कि सुशांत के बैंक अकाउंट में से 15 करोड़ रुपये निकले हैं. इसके अलावा भी कई और पैसों के लेनदेन की बात कही गई थी. इसी के बाद से ही ईडी इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. सोमवार को ईडी को रिया चक्रवर्ती के इनकम टैक्स रिटर्न्स में कुछ गड़बड़ी दिखाई दी. बीते कुछ समय में रिया की इनकम में काफी अंतर दिखाई दिया.

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया पर आरोप लगाया है कि उसने करोड़ों रुपये सुशांत के बैंक से अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत को मानसिक रूप से टॉर्चर किया है और आत्महत्या करने के लिए उकसाया है. प्रवर्तन निदेशालय रिया और सुशांत के आर्थिक लेनदेन की ही जांच कर रही है. ईडी इसी विषय में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर रही है.

You may also like...