दीया मिर्जा के पति वैभव की पूर्व पत्नी का सामने आया रिएक्शन, जानें क्या कहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी संग 15 फरवरी को शादी रचाई. दीया और वैभव की शादी में परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, बॉलीवुड हस्तियों से लेकर आम जनता तक सभी दीया और वैभव को शादी की बधाईयां दे रहे हैं. इसी बीच वैभव की पूर्व पत्नी सुनैना रेखी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
बता दें कि दीया की तरह ही वैभव भी तलाकशुदा थे. उन्होंने योगा कोच सुनैना रेखी से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था. सुनैना और वैभव की एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है. समायरा अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुईं थीं. उनकी शादी के बाद सुनैना ने कुछ वीडियोज अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी. इन वीडियोज में सुनैना ने कहा कि, ‘ हां, मेरे पूर्व पति ने दीया से शादी की है. मुझे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें लोग पूछ रहे हैं कि क्या मैं और समायरा ठीक हैं?
सुनैना ने कहा कि, ‘सबसे पहले तो मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहूंगी की आप लोगों ने मुझे अपना समझा और चिंता दिखाई. मेरी बेटी इस खास मौके का हिस्सा बन सकीं, इस बात की मुझे खुशी है. हम बिल्कुल ठीक हैं. न सिर्फ ठीक बल्कि मेरी बेटी बहुत उत्साहित है. मैने कुछ वीडियोज देखे जिनमें वो फूल फेंक रही थीं’.
सुनैना ने आगे कहा कि, ‘मुंबई में हमारा कोई परिवार नहीं है, ये अच्छी बात है कि अब मुंबई में उसका परिवार बढ़ गया है. परिवार में और लोगों का आना हमेशा अच्छा होता है’. सुनैना ने कहा कि, ‘समायरा अपने माता पिता की शादी में प्यार नहीं देख पाई. अब इस शादी में प्यार देखेगी यह खुशी की बात है. इसके साथ ही उन्होंने दीया और वैभव को शादी की बधाई भी दी.
दीया और वैभव की शादी बेहद ही कम लोगों के बीच शानदार तरीके से संपन्न हुईं थी. उनकी शादी में बॉलीवुड के कुछ गिने चुने सितारे ही पहुंचे थे. शादी के बाद दीया ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि ‘प्यार एक ऐसा चक्र है जिसे हम घर कहते हैं. इसमें जादू यह है कि हम इसकी आहट को सुनते हैं, द्वार खोलते हैं और प्यार हमें खोज लेता है. उम्मीद है हर पहेली को उसके खोए हुए टुकड़े मिल जाए, उम्मीद है हर जख्मी दिल दोबारा ठीक हो जाए और प्यार का ये जादू इसी तरह से हमारे आस पास रहे.