कुछ यूं नेहा कक्कड़ को रोहनप्रीत ने किया था प्रपोज, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ 23-24 अक्टूबर को रोहनप्रीत संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगी। सोशल मीडिया पर खुद नेहा ने कई तस्वीरों को शेयर कर इस मौके को काफी यादगार बताया है।
नेहा ने सोशल मीडिया पर तीन और तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रोहनप्रीत अपने प्यार का इजहार नेहा के सामने कर रहे है। ये तस्वीरें तब कि है जब रोहनप्रीत ने नेहा को प्रपोज किया था।
तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत को प्यार में डूबा देखा जा सकता है। दोनों ने हाथ में विल यू मैरी मी का प्लेकॉर्ड भी ले रखा है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैं।
नेहा ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा- ये वो दिन था जब रोहनप्रीत ने मुझे प्रपोज किया था। तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी ज्यादा खुशहाल और रंगीन है।
बता दें कि नेहा ने इससे पहले अपना म्यूजिक वीडियो नेहू दा व्याह भी रिलीज कर दिया था। उम्मीद के मुताबिक गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और गाना टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।
इससे पहले नेहा ने और वीडियो के जरिए उस लम्हे को याद किया था जब रोहनप्रीत ने उन्हें अपने परिवार से मिलाया था। वीडियो में रोहनप्रीत, नेहा का हाथ पकड़ होने हिम्मत दे रहे थे।