फिल्मफेयर अवॉर्ड पर सलमान खान ने दी आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- “जिन्हें खुद पर यकीन नहीं वही…”

फिल्मफेयर अवॉर्ड पर सलमान खान ने दी आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- “जिन्हें खुद पर यकीन नहीं वही...”

फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन इस बार गुवाहाटी में हुआ था । इस मौके पर कई बड़े सितारों ने भी शिरकत की थी । बता दें कि, फिल्मफेयर अवॉर्ड के मौके पर जहां एक्टर्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो वहीं कुछ कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की । इस अवॉर्ड की चर्चा के बीच दबंग सलमान की एक पुरानी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड पर आपत्तिजनक टिप्पणी दी है।

https://twitter.com/iSKsCombat_/status/1229058559582883846?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1229058559582883846&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsalman-khan-reaction-filmfare-award-says-i-will-not-go-and-take-stupid-award

 दरअसल, सलमान खान की यह वीडियो काफी पुरानी है जिसमें सलमान खान फिल्मफेयर अवॉर्ड को बेफिजूल बता रहे हैं । वीडियो में सलमान कह रहे हैं- ‘मुझे लगता है जिनको खुद पर विश्वास नहीं है, वही पुरस्कार लेने जाते हैं। मैं फिल्मफेयर या ऐसे किसी बेफिजूल पुरस्कार को लेने नहीं जाऊंगा। अगर नेशनल अवॉर्ड मिले तो वो गौरव की बात है। तब मैं जाऊंगा और पुरस्कार लूंगा।’

सलमान ने आगे कहा है कि, ‘मैगजीन हमारे बल पर चल रही हैं। आपके इंटरव्यूह पर और स्टार्स के इंटरव्यू पर जो मैगजीन चल रही हैं, वो आपको बुलाते हैं और बोलते हैं कि वो आपको पुरस्कार देने जा रहे हैं। आप जाते हैं और फरफॉर्म करते हैं। तब वो इसे पान पराग और मणिकचंद को भेज देते हैं, और हम बेवकूफ हैं, सूट-बूट पहनके बैठे हैं और पुरस्कार ले रहे हैं। यह ऐसा है कि कल मेरा ड्राइवर, स्पॉटबॉय या मेरा मेकअप मैन कहेगा, आज हम आपको पुरस्कार देते हैं। यह मूर्खता है।’

सलमान की इस वीडियो में लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं । बता दें कि, इस फिल्मफेयर अवॉर्ड में कोई भी खान कलाकार नहीं मौजूद था । फिल्मफेयर अवॉर्ड न मिलने पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। यहां तक कि उन्होंने आजीवन किसी भी पुरस्कार समारोह में शामिल न होने का ऐलान भी किया ।

इस बार अवॉर्ड समारोह में ‘गली ब्वॉय’ फिल्म का बोलबाला रहा। इस फिल्म ने अलग अलग कैटेगरी में दस अवॉर्ड अपने नाम किए। रणवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तो आलिया को इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं बात अगर दबंग सलममान खान की करें तो हाल ही में उन्हें बिग-बॉस 13 में देखा गया जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के विनर बने और उन्हें तोहफे के तौर पर एक कार और 40 लाख रूपये दिए गए ।

You may also like...