Bigg Boss 14: राखी सावंत ने भगवान को लिखा ईमेल, देखें Funny Video

बिग बॉस 14 में अभी तक राखी सावंत सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वालीं कंटेस्टेंट हैं. जब से राखी सावंत चैलेंजर्स के रूप में घर में आई हैं शो में एक नई जान आ गई है. फिनाले में पहुंचने वाली वह अकेली चैलेंजर्स हैं. सामने आए एक प्रोमो में राखी एक बार फिर से सबको हंसाती हुई दिखेंगी.

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में राखी गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं और भगवान से बातें करती हैं. वह कहती हैं, ‘हे परमेश्वर, स्टेज तक पहुंचा दो, सेकेंड रनर अप बना दो, फिर जीते चाहे कोई भी. आप सोच रहे होगे राखी का लालच बढ़ रहा है हर दिन.’
‘आप मेरी जगह होते तो क्या करते प्रभु? क्या आप चुपचाप दरवाजा खुलते ही बैग लेकर निकल लेते क्या? नहीं ना? रणभूमि में हैं. रनर अप तक पहुंचा दो ना प्रभु. पांच लोग हैं. एक विनर, एक रनर अप. ठीक है ना प्रभु. नहीं हो सकता क्या?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद राखी कम्प्यूटर पर ईमल लिखने की तरह टाइप करती हैं. वह कहती हैं कि ‘हे प्रभु कृपया करके मदद करें. फिनाले में पहुंचाएं और मेरे लिए कोशिश करें कि रनर अप तक पहुंच जाऊं. आपको धन्यवाद. आपने मेरी इतनी मदद की. देश की जनता ने मुझे इतना सपोर्ट किया. मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ईमेल मिल चुका है. मैंने आपको ईमेल कर दिया है आप मेरा ईमेल पढ़ लें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

एक अन्य प्रोमो में राखी सावंत और अली गोनी साथ में भिड़ते दिखेंगे. सोमवार को प्रसारित एपिसोड में कई आरजे आने वाले हैं जो कंटेस्टेंट से सवाल पूछेंगे. अली गोनी से पूछा जाता है कि ‘अगर फिनाले में जैस्मिन होती तो इनमें से कौन एक नहीं होता?’ जवाब में अली, राखी का नाम लेते हैं. यह सुनकर राखी भी कहती हैं कि ‘तुझे मैं बिल्कुल फिनाले में नहीं देखना चाहती. तुम लायक नहीं हो.’

You may also like...