Bigg Boss 14: Rakhi Sawant की मां ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बेटी को कही ऐसी बात
बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेने के बाद से ही राखी सावंत छाई हुई है। फैंस का मनोरंजन करने के लिए राखी सावंत आए दिन बिग बॉस के घर में नए तमाशे करती रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद से ही वह घर वालों का निशाना बनी हुई हैं.
राखी सावंत पर सलमान की गिरेगी गाज
अब वीकेंड के वार पर भी एक्टर और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान राखी सावंत की क्लास लगाने वाले हैं. इतना ही नहीं, सलमान खान ने राखी की इन हरकतों से परेशान होकर उन्हें यह कहते हुए नजर आते हैं कि अगर वो अपनी हरकतों पर काबू नहीं कर सकतीं हैं तो वो इस शो को छोड़कर जा सकती हैं. इसके बाद सलमान, राखी सावंत के लिए बिग बॉस 14 का मुख्य दवार भी खोल देंगे.
राखी सावंत को बिग बॉस का घर छोड़ देना चाहिए- जया सावंत
इन सब ड्रामा के बीच राखी सावंत की मां जया सावंत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, राखी को बिग बॉस 14 का शो छोड़ देना चाहिए. मैं राखी को इस हाल में नहीं देख सकती. वहीं, उनके
रुबीना को मेरे बहन से लड़ने का हक नहीं- राकेश सावंत
राखी सावंत के भाई राकेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी बहन अपनी हद में ही है. उन्होंने कोई लाइन क्रॉस नहीं की है. जो कुछ भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था. रुबीना का कोई हक नहीं बनता कि वो मेरी बहन से इस तरह लड़े. वह तो बस ऑडियन्स का मनोरंजन कर रही है. रुबीना को तो उनकी हरकतों के लिए घर से बेघर कर देना चाहिए.’