Milind Soman के घर में छाया मातम, पत्नी अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल

मशहूर मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर के पिता का निधन हो गया. इस बात की जानकारी अंकिता कोंवर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अंकिता कुछ दिन पहले ही अपने गांव गई हुईं थीं। जिसके बाद अब उन्होंने यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अंकिता कोंवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक  श्लोक लिखा है, ‘न जायते म्रियते वा कदाचि, नायं भूत्वा भविता वा न भूय:, अजो नित्य: शाश्वतोऽयं पुराणो, न हन्यते हन्यमाने शरीरे’

अंकिता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘आत्मा न कभी जन्म लेती है, और न ही कभी मरती है, एक बार अस्तित्व में आने के बाद, क्या यह कभी समाप्त नहीं होती. आत्मा, बिना जन्म के, अडिग, शाश्वत और अमर है, शरीर को खत्म करने से आत्मा खत्म नहीं होती. कुछ भी पहले जैसा नहीं होगा पापा. मैं जो हूं आपकी वजह से हूं.’

अंकिता कोंवर ने आगे लिखा, ‘शायद मैं आपको देख न सकूं और सुन न सकूं, लेकिन मैं जानती हूं कि आप हमेशा की तरह मेरे लिए खड़े रहेंगे. जो मैं महसूस कर रही हूं उसे बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं, लेकिन हम साथ मिलकर इसे समझ लेंगे, जैसा हम किया करते हैं. लव यू पापा, हमेशा…’

अंकिता की इस पोस्ट पर उनके पति मिलिंद सोमन ने भी कमेंट कर अपनी पत्नी का हौसला बढ़ाया है. मिलिंद ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘उन्हें तुम पर बहुत गर्व है और वो जहां कहीं भी हैं, तुम्हें पता है वो तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे.’ अंकिता की इस पोस्ट पर मिलिंद के अलावा भी कई लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया साथ ही दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 

You may also like...