बिग बॉस में इन 5 कंटेस्टेंट के ‘किसिंग सीन’ कैमरे में कैद, देखें तस्वीरें

बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है. हर साल आने वाले कंटेस्टेंट्स शो में अलग- अलग तरह के होते हैं. इस बार शो में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक कपल के रूप में शामिल हुए थे. फैंस ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया है. हाल ही में अभिनव और रुबीना की बिग बॉस के घर में एक रोमांटिक डेट देखने को मिली जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया. लेकिन बिग बॉस के घर में यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई जोड़ियां किस करते स्पॉट की गईं हैं.

अभिनव और रुबीना से पहले बिग बॉस 14 के वैलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड में राहुल वैद्य ने अपनी मंगेतर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. दिशा ने उनके प्रपोज को स्वीकार किया और इसके बाद दोनों साथ में डांस करते हुए नजर आए और दोनों ने एक-दूसरे किस भी किया था.

इसी सीजन में अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच भी ऐसे पलों को कैद किया गया है. जब पहली बार अली घर में आए तब जैस्मिन उनकी एंट्री से काफी खुश हो गईं थीं. बाद में दोनों बीच कई बार रोमांस भी देखने को मिला था.

एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच भी एक रोमांटिक डेट हुई थी. पवित्रा के बेघर हो जाने के बाद जब उनकी वापसी हुई तो उस दौरान उन्होंने एजाज खान पर जमकर प्यार लुटाया था. तभी दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया था.

पिछले सीजन से सुर्खियां बटोर रहे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ने बिग बॉस 14 में भी अपना जलवा बिखेरा. कपल का रोमांस और किसिंग सीन भी खूब वायरल हुआ था. इन दोनों के रोमांस के चर्चे दोनों के बाहर आने के बाद भी हैं.

बिग बॉस सीजन 13 में हिमांशी खुराना और असीम रियाज के बीच भी खूब रोमांस देखने को मिला था. इन दोनों के साथ में ऐसे कई पल सामने आए जिसमें दोनों एक दूसरे के करीब नजर आए थे. जोड़े की  चर्चा आज भी होती है और दोनों अभी साथ में ही हैं.

 

 

You may also like...