बच्चा पैदा करने पर कविता कौशिक ने दिया हैरतअंगेज बयान, सुनकर लाल-पीले हो जाएंगे आप
टीवी का मशहूर शो ‘एफआईआर’ में हरियाणवी पुलिस मैडम का बेहतरीन किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस सीरियल में कविता ने ‘चंद्रमुखी चौटाला’ की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर अपने किरदार की गहरी छाप छोड़ दी है। हाल ही में, कविता कौशिक ने ‘मदर्स डे’ के मौके पर एक बयान दिया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
आपको बता दें कि, कविता ने साल 2017 में रोनित बिस्वास से शादी की थी। 38 साल की हो चुकीं कविता की शादी के 2 साल बीत गए हैं लेकिन अभी तक उनके कोई संतान नहीं है। हाल में कविता ये कहकर सबको चौंका दिया कि वो मां नहीं बनना चाहतीं।
बता दें कि, सेलिब्रिटी उम्र के 30वें पड़ाव में आकर माता-पिता बनने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में वह सेरोगेसी की भी मदद लेते हैं, लेकिन कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास का यह फैसला आपको बेहद ही अजीब लगेगा। दरअसल, इस कपल ने मिलकर कभी माता-पिता नहीं बनने का फैसला किया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कविता कौशिक ने कहा, ‘मैं बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती। अगर 40 की उम्र में मैं मां बनती हूं तो जब मेरा बच्चा 20 साल का होगा तब तक हम बूढ़े हो जाएंगे। मैं नहीं चाहती कि 20 साल का बच्चा बूढ़े माता-पिता की देखभाल करे।’
कविता ने आगे कहा, ‘शायद हम दूसरे लोगों के तरह माता-पिता नहीं हो सकते। हम अपनी दुनिया को एक हल्का स्थान बनाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि वो बच्चा मुंबई जैसे इस भीड़भाड़ वाले शहर में आए और उसे यहां संघर्ष करना पड़े।’
गौरतलब है कि, टीवी शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला की किरदार निभाकर चर्चा में आईं अभिनेत्री छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं. कविता ‘कहानी घर-घर की’, ‘कुमकुम’ और ‘रीमिक्स’ जैसे टीवी कार्यक्रमों में अहम भूमिका में दिखी हैं. वह ‘मुंबई कटिंग’ और ‘फिल्लम सिटी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।