करीना-सैफ के घर गूंजी दूसरे बच्चे की किलकारियां, तैमूर बने बड़े भाई

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर दूसरी बार बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं. अब तैमूर अली खान बड़े भाई बन गए हैं. परिवार के सभी लोग इस खबर के आने के बाद काफी एक्साइटेड हैं. परिवार में पहले ही काफी तैयारियां कर ली गई थी. करीना कपूर और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर की जानकारी मिली है. सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान और सैफ अली खान को बधाईयां मिल रही हैं.


आपको बता दें कि पहले करीना कपूर की डिलीवरी डेट 15 फरवरी बताई गई थी. हालांकि 15 फरवरी को एक्ट्रेस की डिलीवरी नहीं हुई. सैफ और रणधीर के अलावा करीना की ननद सबा ने भी इसी बात की हिंट दिया था कि करीना की डिलीवरी 15 फरवरी के आसपास हो सकती है, लेकिन फिल अब देर ही सही खुशखबरी आ गई है.

बता दें कि करीना की डिलीवरी से पहले ही सैफ अली खान अपने काम खत्म करने में जुट गए थे ताकि वे अपने पैटर्निटी लीव को भरपूर एंजॉय कर सकें.

You may also like...