इस सुपरस्टार ने Kapil Sharma और Sunil Grover की फिर करवाई दोस्ती, शो में होगी वापसी
कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ शो बीते दिनों ऑफ एयर हुआ है. अब मेकर्स इस शो को दोबारा नए फॉर्मेट में लेकर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा के शो पर एक बार फिर सुनील ग्रोवर की वापसी होने जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह कराई है. सलमान के सुनील काफी करीबी माने जाते हैं और सलमान खान चाहते हैं कि सुनील ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करें. अब आप सोच रहे होंगे कि सलमान ऐसा क्यों चाहते हैं. दरअसल, सलमान खान शो के निर्माता हैं. इसलिए वह शो में सुनील की एंट्री चाहते हैं.
इसके अलावा बीते दिनों ही कपिल शर्मा के मेकअप आर्टिस्ट ने सुनील ग्रोवर के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो शेयर की थी. इस फोटो के सामने आने के बाद ही कयास लगाए जाने लगे कि सुनील ग्रोवर जल्द ही शो पर वापसी करेंगे.
शो के मेकर्स भी इन दिनों सुनील ग्रोवर के साथ बातचीत कर रहे हैं. अब ऐसे में उनकी वापसी तय मानी जा रही है, लेकिन सुनील ग्रोवर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है. हालांकि, फैंस सुनील और कपिल को साथ देखने के लिए बेताब हैं.