Kangana Ranaut को बाॅलीवुड में पूरे हुए 14 साल, कभी नहीं थे अवॉर्ड लेने जाने के पैसे

अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड में 14 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 14 साल पहले अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस मौके पर कंगना पुरानी यादों में खो गईं जब सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अपना पहला अवार्ड लेने सिंगापुर जाने के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे।

कंगना ने अपने बाॅलीवुड डेब्यू के 14 साल पूरे होने पर खुलासा किया कि उनकी किस तस्वीर की वजह से फिल्ममेकर ने उन्हें ऑडिशन के लिए सेलेक्ट किया। कंगना ने इस फिल्म से जुड़े अपने एक लुक की तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कंगना रनौट की बाॅलीवुड डेब्यू फिल्म गैंग्सटर की 14वीं एनिवर्सरी पर उनके पोर्टफोलियो की तस्वीर देखें। इसी तस्वीर के आधार पर अनुराग बसु ने उन्हें लीड रोल के कैरेक्टर ऑडिशन के लिए सेलेक्ट किया था।’

कंगना ने बताया, ‘मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं सेलेक्ट हो जाऊंगी। जब टीम इवेंट के लिए जा रही थी तब उन्होंने मुझसे भी मेरे ट्रवेल प्लान पूछे थे। मुझे नहीं पता था कि मैं सिंगापुर कैसे जाऊंगी, कहां रहूंगी और मैं घबराई हुई भी थी इसलिए मैंने अपने क्रू मेंबर से टिकट की कीमत भी पूछी थी। मैंने वो अपाॅर्च्युनिटी मिस कर दी थी। वहीं उनकी जगह किसी और ने वो ट्राॅफी ली थी।’ हालांकि उनकी अपकमिंग फिल्म थलाइवी है जिसके पोस्टर्स ने ही सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी थी। ये फिल्म साउथ एक्ट्रेस टर्न पाॅलिटीशियन जय ललिता की बायोपिक पर आधारित होगी।

You may also like...