ब्रेकअप को लेकर नेहा कक्कड़ के बयान पर भड़के हिमांश कोहली, कह दी ये बड़ी बात

ब्रेकअप को लेकर नेहा कक्कड़ के बयान पर भड़के हिमांश कोहली, कह दी ये बड़ी बात

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं । वहीं दूसरी तरफ नेहा अपने ब्रेकअप को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, नेहा और हिमांश कोहली के बीच एक साल पहले ही ब्रेकअप हो गया था। लेकिन अपने ब्रेकअप के बाद हिमांश कोहली ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी थी । जिस पर नेहा कक्कड़ ने करारा जवाब दिया था । वहीं एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए हिमांश कोहली नेहा का नाम ना लेते हुए बयानबाजी की है ।

हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ के जवाब के बाद एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। इस पोस्ट में हिमांश कोहली ने लिखा- ‘केवल एक चीज जो आपको खुश कर सकती है और वो ये है जैसे आप हो वैसे खुश रहो। न कि ये सोचकर कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे।’

इससे पहले नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था- ‘अगर मैंने अपना मुंह खोलना शुरू किया तो मैं तुम्हारी मां, पिता और बहन की करतूत भी सामने रख दूंगी। उन्होंने मेरे साथ क्या किया था, मुझे क्या-क्या बोला था। मेरा नाम इस्तेमाल कर अपने आप को बेचारा बनाने की कोशिश मत करो। मुझसे दूर रहो और मेरे नाम से भी।’

दरअसल हिमांश ने  इस रिश्ते को लेकर कहा था कि- ‘मीडिया ही नहीं बाकी लोग भी मुझे नेहा कक्कड़ का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड कहकर ही बुलाते हैं। मैं समझ सकता हूं कि मेरा रिलेशनशिप किसी के साथ रहा है हालांकि मुझे बुरा भी लगता है क्योंकि मेरी अपनी भी एक पहचान है। ‘रांची डायरीज’ फिल्म में नेहा का एक गाना था। शायद इसी दौरान हम मिले थे। हम करीब एक साल तक साथ रहे हैं। मैं उसे लेकर काफी सीरियस था और शादी का भी प्लान था। एक वक्त ऐसा था जब सोशल मीडिया पर हर कोई मुझे ही बुरा भला कर रहा था। अब चीजें थोड़ी स्थिर हुई हैं।’

You may also like...