Good News: बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला के घर आने वाला है नन्हा मेहमान!
बिग बॉस 13 फेम टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने शो में खुब तहलका मचाया था। बिग बॉस हॉउस में शेफाली अपने शातिरपने के लिए जानी जाती थी। शो में शेफाली ने आखिर तक अच्छा खेला था। शेफाली जरीवाला को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि वह मां बनने वाली है।
दरसल बात ये है कि शेफाली जरीवाला और उनके पति पराग त्यागी ने बच्चा गोद लेने का फैसला ले लिया है. इस बारे में शेफाली ने आजतक से बात की और एक्ट्रेस ने डिटेल में पूरी बात बताई है शेफाली ने कहा कि बच्चा गोद लेने की बात उनके दिमाग में बहुत पहले से थी लेकिन पराग तैयार नहीं थे. बाद में जब शेफाली ने इसके पीछे का मकसद बताया तब वे अडॉप्शन के लिए मान गए।
शेफाली ने बताया कि “मैं जब 10-11 साल की थी तब मुझे अडॉप्शन का मतलब समझ आ गया था. उस समय से मेरे दिमाग में था कि मैं कभी ना कभी बच्चा अडॉप्ट करूंगी. ये मेरी इच्छा थी कि मैं बच्चे को अडॉप्ट करूं लेकिन इसके लिए पराग और फैमिली को समझाना इतना आसान भी नहीं था. वे भी अपनी जगह सही हैं, मेरे पापा ने तो मुझे ये भी कहा कि पहले अपना बच्चा कर लो और दूसरा गोद ले लेना. अडॉप्शन बहुत बड़ा डिसीजन है लेकिन पराग को जब मैंने समझाया कि मैं एक बच्चे को जिसे उसके अपने पैरेंट्स ने नहीं अपनाया उसे अच्छी जिंदगी देना चाहती हूं, तो पराग ये बात समझ गए और अब वो मेरे साथ हैं।
शेफाली ने आगे कहा “पैरेंट्स की बात करें तो वो मेरा थॉट समझ रहे हैं और अंत में ये डिसीजन पति पत्नी का है और मैं चाहूंगी कि उनका सपोर्ट हो और उनका आशीर्वाद तो हमारे साथ है ही.” अडॉप्शन प्रोसेस को लेकर शेफाली ने कहा “इंडिया में अडॉप्शन का प्रोसेस इतना आसान नहीं है. हमने कुछ शुरुआत की थी लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से फिलहाल ये प्रोसेस रुका हुआ है “लॉकडाउन की वजह से हमें बहुत समय मिला है इसपर रिसर्च करने का और हम अच्छे पैरेंट्स बनने की तैयारियां कर रहे हैं. बहुत सी चीजों पर काम भी कर रहे हैं. मैं तो खुद बच्चे जैसी हूं तो पराग को अब आदत है बच्चों से डील करने की.” इस लिए बाद में कोई परेशानी नहीं होगी।