Good News: ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, पोस्ट शेयर कर दी फैन्स को खुशखबरी!

टीवी के मशहूर कपल अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के जरीए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. रोहित ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैन्स को हिंट दिया था कि वह पिता बनने वाले हैं और अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं।

आपको बता दें कि अब खुद अनीता हसनंदानी ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लगभग कन्फर्म कर दिया है कि अगला साल 2021 उनके लिए काफी खास होने वाला है। अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ नजर आ रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘2021 को देख रही हूं और इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हूं।’

View this post on Instagram

Looking @ 2021! Super Excited 😍

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

अनीता हसनंदानी ने जबसे यह पोस्ट शेयर की है तभी से फैन्स और टीवी इंडस्ट्री के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। कई लोग गुड न्यूज के बारे में भी पूछ रहे हैं। हालांकि, अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी में से किसी ने भी अभी तक साफ तौर पर नहीं बताया है कि वह पैरेंट्स बनने वाले हैं।

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीता हसनंदानी की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं अनीता हसनंदानी टीवी के पॉपुलर सीरियल “ये हैं मोहब्बतें”, ‘नागिन 4’, “कव्यांजली”, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” और “कसम से” जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।

You may also like...