मॉडलिंग की दुनिया युवाओं से भरी पड़ी है एक से बढ़कर एक युवा मॉडल्स है लेकिन हम बात कर रहे है उस मॉडल की जिसकी उम्र 61 साल है और उसका नाम है दिनेश मोहन जिसने सीनियर एज फैशन मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है. दिनेश अपनी फिटनेस और स्टाइल से युवा मॉडल्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

आपको बता दें कि दिनेश मोहन गुड़गांव के रहने वाले हैं. दिनेश के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. अपनी जवानी के दिनों में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 44 साल की उम्र तक तो दिनेश इतने मोटे थे कि उन्हें उठने- बैठने में भी काफी मुश्किल होती थी.

अधिक मोटापे की वजह से दिनेश को कई बीमारियों ने घेर लिया था. एक साल तक तो दिनेश बिस्तर से भी नहीं उठ पाए थे. दिनेश ने बताया, ‘अपनी निजी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव की वजह से मैं डिप्रेशन में भी चला गया था. 2004 में मैं नौकरी से ब्रेक लेकर अपनी बहन के पास रहने चला गया लेकिन वहां जाने के बाद हालात और भी खराब हो गए.’ और मेरी जिंदगी पूरी तरह बिखर गई थी. मेरे आसपास के लोग मजे से अपनी जिंदगी जी रहे थे लेकिन 44 साल की उम्र में मैं पैसों से लेकर पर्सनल लाइफ हर चीज में असफल था. मैं हर दिन उदासियों में डूबता जा रहा था.

उसके बात दिनेश खुद को ऐसे परिस्थितियों से बाहर निकालने की ठानी और फिर दिनेश ने 2014 में जिम ज्वाइन किया और नियमित रूप से एक्सरसाइज करने लगे. दिनेश एक घंटे वर्कआउट करते थे जिसमें 40 मिनट तक वो कार्डियो करते थे और 20 मिनट तक वेट ट्रेनिंग करते थे. वो हर दिन 50 पुश अप्स करते थे.

उसके बाद दिनेश ने अपने खान-पान में बदलाव किए. वो पूरी तरह से शाकाहारी बन गए और सिर्फ फल और सब्जियां खाने लगे और उनकी कोशिशों का नतीजा 8 महीनों बाद दिखने लगा. उनका मेकओवर देखकर हर कोई हैरान रह गया. उनकी फिटनेस देखकर उनके फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी. और 2016 में दिनेश को पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. देर से करियर शुरू करने के बाद भी दिनेश को लोगों का भरपूर प्यार मिलता है.

आपको बता दें कि 61 साल की उम्र में दिनेश ने मॉडलिंग की शुरुआत की. उन्हें कई मैगजीन में फोटोशूट के ऑफर मिलने लगे. दिनेश सलमान खान की फिल्म भारत में भी नजर आ चुके हैं. मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा दिनेश मोटिवेशनल स्पीकर का भी काम करते हैं और लोगों की जिंदगी में पॉजिटिविटी लाते हैं और सही दिशा दिखाते हैं.