Exclusive: हॉलीवुड फिल्म मेकर रॉबर्ट रॉड्र‍िज की फिल्म में एक्शन करती नज़र आएंगी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा

प्र‍ियंका चोपड़ा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. कहा जा रहा था कि प्र‍ियंका के पास बॉलीवुड फिल्म “स्काई इज पिंक” के बाद कोई नई फिल्म नहीं है. आपको बतादें कि प्र‍ियंका जल्द ही हॉलीवुड में एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. ये पहली बार नहीं है जब प्रियंका एक्शन करती नज़र आएंगी इससे पहले भी प्रियंका कई एक्शन मूवी कर चुकी है

कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा नेटफ्ल‍िक्स के एक्शन फैंटेसी फिल्म ‘We Can Be Heroes’ में नजर आएंगी. इस फिल्म को हॉलीवुड के फिल्म मेकर रॉबर्ट रॉड्र‍िज लिखेंगे, डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करेंगे.

आपको बता दें कि प्र‍ियंका इन दिनों बॉलीवुड फिल्म “द स्काई इज पिंक” की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इस फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. “द स्काई इज पिंक” में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

प्रियंका की फिल्म “स्काई इज पिंक” को रिलीज होने से पहले ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में दिखाए जाने के लिए चुना गया है.

आपको बतादें कि प्र‍ियंका बीते दिनों पति निक जोनस के साथ उनके म्यूजिक कंसर्ट में भी नजर आई थीं. प्रियंका और निक की केमिस्ट्री लोगों को काफी आती है और तो और अपनी तस्वीरों को लेकर भी प्रियंका और निक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं.

 

You may also like...