Exclusive: लॉकडाउन में सलमान कर रहे ‘राधे’ के क्लाइमैक्स सीन की तैयारी, क्लाइमैक्स का बजट होगा इतने करोड़!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों लॉकडाउन के चलते परिवार से दूर पनवेल फार्महाउस में फंसे हुए हैं। यहां वह सोहेल खान के बेटे निर्वाण, अपने दोस्तों और अर्पिता की फैमिली के साथ हैं। हालांकि सलमान खान लॉकडाउन में फंसने के बाद भी लगातार काम पर ध्यान दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म की जबरदस्त तैयारियों में लगे हुए हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान लॉकडाउन में भी ‘राधे’ फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। सलमान फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए अपनी बॉडी, पर्सनैलिटी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राधे फिल्म सलमान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके लिए वह जमकर मेहनत कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान राधे फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की तैयारियां कर रहे हैं। इसके चलते वह निश्चित डाइट और वर्कआउट पर ध्यान दे रहे हैं। जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा वह फिल्म के क्लाइमैक्स सीन को शूट करेंगे।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म राधे के क्लाइमैक्स को शानदार बनाने के लिए इस पर 7.50 करोड़ रुपये खर्च करने की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि राधे का क्लाइमैक्स सीन जबरदस्त होने वाला है। फिल्म क्लाइमैक्स में सलमान के साथ रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। जहां फैंस को जबरदस्त एक्शन और फाइट देखने को मिलेगी।