Exclusive: राखी सावंत ने चुपचाप रचाई थी शादी, अब अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, दुल्हन के लिबास में लग रही थीं खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस और कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत दुल्हन बनकर काफी जच रही थीं. फाइनली उनके ब्राइडल लुक की तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं. राखी ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए ये तस्वीरें शेयर कीं. लाल जोड़े में सजी राखी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाल साड़ी पहनी थी और गोल्डन सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज था. इसके साथ उन्होंने कुंदन जूलरी पहनी थी.

 

राखी सावंत ने हिंदू और ईसाई, दोनों रीति-रिवाज से मुंबई के अंधेरी स्थित एक फाइव स्टार होटल में 28 जुलाई को शादी रचाई थी और इसके अलावा दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की है माथे पर टीका, बालों में गजरा राखी कुलमिलाकर परफेक्ट दुल्हन लग रही थीं. राखी ने तीन तस्वीरें शेयर कीं. इनमें वह नथ पहने भी दिखीं. नजरें झुकाए राखी की तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही थी. इन तस्वीरों पर राखी के फैन्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. हर कोई राखी को दुल्हन के रूप में देख हैरान हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जो अब कपल की तस्वीर देखने को तरस रहे हैं.

इसके आते ही लोगों कई सवाल उठ रहे हैं— कब की शादी? किससे की शादी? कहां है पति? क्या करता है?… तस्वीर में साथ क्यों नहीं है? लिखे जाने तक यह सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर उन्होंने शादी किससे की? परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार राखी ने एक एनआरआई रितेश से शादी की है. लेकिन राखी ने पति के साथ की एक भी तस्वीर क्यों नहीं शेयर नहीं की, इसे लेकर उनकी शादी का सस्पेंस बना हुआ है. इस कारण फैंस उनसे पति की तस्वीर शेयर करने को लेकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा डाला कि शादी को आप सीक्रेट रख रहे हो, क्या ये भी फेक है?


वैसे राखी ने अपनी शादी को कंफर्म किया है. उनका कहना है कि उन्होंने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की है. राखी के पति का नाम रितेश है और वो यूके में रहते हैं. राखी का यूके वीजा प्रोसेस में हैं, जल्द ही वह पति के पास भी जाएंगी.


राखी के अनुसार उन्होंने 20 जुलाई को शादी की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पति का नाम रितेश है. वो डोनाल्ड ट्रंप की एक कंपनी में काम करते हैं. पति को मीडिया के सामने आने को लेकर राखी ने बताया कि उन्हें मीडिया बिल्कुल भी पसंद नहीं है. जिसके कारण वह किसी के सामने नहीं आ रहे हैं.

 

 

You may also like...