Exclusive: राखी सावंत के पति को दीपक ने कहा हि***, ननद ने की पिटाई
ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। हालांकि उनके पति की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन सुहागन के लाल जोड़ से लेकर हनीमून तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है, राखी अपनी शादी व हनीमून की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं।
जैसे की आपको पता है राखी ने मुंबई के एक होटल मैं सीक्रेट वेडिंग कर सबको चौंका दिया था। लेकिन उनकी शादी की खबर से सबसे ज्यादा धक्का कॉमेडियन दीपक कलाल को लगा, राखी के शादी करने कि खबर के बाद दीपक राखी पर कई गलत टिपणीयां कर चुके है।
View this post on Instagram
Sorry @rakhisawant2511 ……@rizal.manisha @anjalibhardwaj6264 @abhi_singh7007
राखी की शादी के बाद भी दीपक राखी सावंत के साथ शादी के सपने देख रहे हैं. वे अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर अजीबोगरीब वीडियो शेयर करते हैं. कुछ दिनों पहले दीपक ने राखी पर आरोप लगाया था कि राखी ने उनसे 4 करोड़ रुपए लिए और शादी का वादा भी किया था.
राखी की शादी के बाद दीपक ने ऐसी कई वीडियोज शेयर की जिसमें वो राखी को धमकी देते और अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दीपक ने एक वीडियो में कहा था- ”मुझे पता चला है रितेश हि…… ! है. जिसके बाद रितेश की बहन यानी राखी की ननद ने उनकी जमकर धुनाई की है। राखी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी की ननद और उनके साथ उनका एक दोस्त हैं।
आपको बतादें कि वीडियो में राखी की ननद और उनके दोस्त एक रेस्टोरेंट के अंदर दीपक को बैठा हुआ देखते हैं और अंदर चले जाते हैं। इसके बाद वो दीपक के साथ मार पिटाई करते हैं और कहते हैं ‘तुमने राखी सावंत के पति को हि…. कैसे बोला? तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई। राखी सावंत और रितेश से माफी मांगो’।
आपको बतादें कि राखी की ननद और उनके दोस्त से पिटाई के बाद दीपक कलाल ने राखी सावंत से हाथ जोड़कर माफी मांगी हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।