Exclusive: बेटी सारा और पत्नी करीना ने कुछ इस अंदाज में किया सैफ को बर्थडे विश
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मनाया. जिसका जश्न सैफ ने अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया. जन्मदिन के मौके पर सैफ की बेटी सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पापा को बर्थडे विश किया. सारा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमे सैफ के साथ तैमूर, इब्राहिम और सारा तीनों एक साथ नजर आ रहे हैं.
वहीं करीना कपूर खान ने भी अपने इस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए सैफ को जन्मदिन की बधाई दी. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो सैफू.
View this post on Instagram
This love is no longer the same. Its growing deeper. Happy birthday dear Saifu ❤❤❤❤
जन्मदिन के मौके पर सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘लाल कप्तान’ के टीजर को भी रिलीज किया गया. टीजर में अपने माथे पर राख लगाते हुए सैफ यह कहते नजर आ रहे हैं कि “हर राम का अपना रावण, हर राम का अपना दशहरा.”
Saif Ali Khan… First glimpse of #LaalKaptaan… Directed by Navdeep Singh… Eros International and Colour Yellow Productions presentation… 11 Oct 2019 release. #Dussehra pic.twitter.com/9Wz3xO5Vvs
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2019
निर्माता आनंद एल.राय ने फिल्म ‘लाल कप्तान’ के टीजर की एक झलकी को साझा करते हुए ट्विटर पर सैफ को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “लाल इतना अच्छा कभी नहीं दिखा! हैप्पी बर्थडे सैफ अली खान.” टीजर में सैफ के माथे पर लाल रंग का टीका और आंखों में गहरा काजल काजल नज़र आ रहा है. बालों में जुड़ा बांधे हुए व चेहरे पर राख लगाए हुए सैफ ने इस किरदार के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया है. ‘लाल कप्तान’ के निर्देशक नवदीप सिंह हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.