फ्लोर लैंथ अनारकली में नजर आया मौनी रॉय का रॉयल लुक, तस्वीरें देख फैंस बोले ‘उफ्फ.. तुम चांद जैसी लग रही हो’

मौनी रॉय टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं और अब वे बॉलीवुड में नाम कमा रही हैं। मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी के जरिए मौनी फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से अपडेट रखती हैं। हाल ही में मौनी ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इन फोटोज में मौनी एक खूबसूरत वाइट और गोल्डन फ्लोर लैंथ अनारकली ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ मौनी ने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

🌦 . . @hananjafry @the_jewel_gallery @rishika_devnani @mallikajolly

A post shared by mon (@imouniroy) on

अगर मौनी के हेयरस्टाइल की बात करें तो मौनी ने अपने बालों को आगे से पफी लुक देकर उन्हें हाफ अप हाफ डाउन किया है और नीचे की तरफ से इन्हें सॉफ्ट कर्ल किया है ये कहना गलत नहीं होगा की मौनी फ्लोर लैंथ अनारकली ड्रेस में रॉयल लग रही है।

अगर वर्क फ्रंट कि बात की करें तो मौनी रॉय ने  “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” “नागिन”  सीरियल से शुरुआत की थी और अब बॉलीवुड में भी जानी जाती हैं। मौनी अब मेड इन चाइना में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में भी उनका अहम रोल है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं।

You may also like...