Exclusive: पॉपुलर कपल्स जय और माही शादी के 8 साल बाद बने पैरेंट्स

एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज शादी के 8 साल बाद पैरेंट्स बन गए हैं. जी हां जय और माही के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. इस खुशखबरी को माही ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

माही ने इंस्टाग्राम पर जय की बेटी के पैर को चूमते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा, Twinkle Twinkle little Star, we made a wish and here you are. श‍ुक्र‍िया हमें अपना पैरेंट्स चुनने के लिए . माही ने लिखा तुमने हमें पूरा कर द‍िया. शुक्र‍िया भगवान हर खुशी के लिए आपने इस ख़ुशी से हमारी जिंदगी बदल दी. माही ने जय की तस्वीर के साथ उन दो बच्चों की तस्वीरें भी शेयर की हैं.जिसे उन्होंने गोद लिया हुआ है.

आपको बता दें कि जय और माही की शादी 2011 में हुई थी. जय भानुशाली और माही विज पहले से ही दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. जय और माही ने एक लड़का और लड़की को गोद लिया हुआ है. हालांकि ये दोनों ही बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उन दोनों बच्चों का सारा खर्च जय और माही उठाते हैं.

माही विज की पोस्ट पर लोगों की बधाइयां आनी शुरू हो गई हैं. टीवी एक्ट्रेस निवेदिता बसु ने लिखा, ओह माई गॉड ये सबसे अच्छी न्यूज है. बधाई हो, लड़कियां सौभाग्य है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो माही ‘लागी तुझसे लगन’ में नजर आई थीं. इस शो से उन्हें काफी शोहरत मिली थी. वहीं जय ‘सबसे बड़ा कलाकार’ में नजर आए थे. इसके अलावा कपल रियलिटी शो नच बलिए में भी नजर आ चुका है. इन द‍िनों जय “सुपर स्टार सिंगर” शो को होस्ट कर रहे हैं.

You may also like...