इस वजह से रिलीज से पहले ही दुबई और मिडिल ईस्ट में बैन हुई आयुष्मान की ‘shubh mangal zyada saavdhan’

बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार आयुष्मान खुराना हमेशा ही अपने फिल्मों में कुछ अलग लेकर आते हैं. ये तो कहना पड़ेगा कि आयुष्मान अपनी फिल्में काफी सोच समझ के चुनते हैं. आयुष्मान खुराना की मचअवेटिड फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ आज यानी 21 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. आयुमान अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस फिल्में बॉलीवुड एक्टर पहली बार होमोसेक्सुअल किरदार में दिखाई देंगे.

बता दें, कि आयुष्मान की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान एक गे स्टोरी है. लेकिन अब फिल्म की रिलीज के बाद ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, खबर है कि रिलीज से पहले ही आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज से पहले ही दुबई और मिडिल इस्ट जैसे देशों में बैन हो चुकी है.

दरअसल, शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म गे लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म के इस थीम के चलते आयुष्मान खुराना की फिल्म को झटका लग गया है. बता दें कि, फिल्म दुबई और मिडिल ईस्ट में रिलीज हो इसलिए मेकर्स ने किसिंग सीन को एडिट करने का विकल्प सामने रखा था. लेकिन उन्होंने ये साफ कह दिया कि उन्हें किसिंग सीन से नहीं बल्कि फिल्म के विषय से दिक्कत है.

फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना के अलावा अहम किरदार में जीतेंद्र कुमार, गजराव राव, नीना गुप्ता, मानवी गागरू, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवार, मनुऋषि चड्ढा और नीरज सिहं भी दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर हितेश केवल्या ने किया है.

वहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान के साथ’ विक्की कौशल की फिल्म ‘भूतः द हॉन्डटेड शिप’ भी रिलीज हुई है. बता दें, कि विक्की कौशल की फिल्म भूत को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा भूमि पेंडरकर भी है. खैर ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं. गे लव स्टोरी या हॉरर फिल्म भूत को.

You may also like...