क्या सलमान की राधे फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला की हुई एंट्री? आसिम के फैंस का टूटेगा दिल
बिग बॉस सीजन 13 का हैंगओवर अभी तक दर्शकों के दिमाग से उतरा नही है. फिनाले के बाद से ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस और कलर्स चैनल को लेकर जंग छिड़ी हुई है. शो के खत्म होने के बाद से ही तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है. अभी हाल ही में खबर आई थी कि आसिम रियाज को करण जौहर किंग खान की बेटी सुहाना खान के साथ अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर 3 (Student of The Year 3) में कास्ट करने वाले हैं. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.
लेकिन बाद में खुद प्रोडूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने एक ट्वीट के जरिए ये साफ किया कि ये सिर्फ अफवाहें हैं. इसके साथ ही करण जौहर ने ये अपील भी की, कि इस तरह की अफवाहों पर विश्वास ना किया जाए.
अभी आसिम रियाज की इस खबर का क्रेज खत्म भी नहीं हुआ था कि सोशल मीडिया पर एक और बड़ी खबर ने लोगों के दिलों की धड़कन को थाम लिया. दरअसल, खबर है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार और भाईजान सलमान खान बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी अगली फिल्म राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में कास्ट करने वाले हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है.
लेकिन आपको बता दें, कि ये महज एक स्पैम है, ऐसो कुछ भी नहीं होने वाला है. वहीं, इन खबरों से जुड़े एक करीबी सूत्र ने एशियन एज को बताया है कि, ‘राधे’ 4 या 5 दिन में पूरी होने वाली है ऐसे में हम उन्हें फिल्म में कैसे ले सकते हैं. ऐसी कई खबरें बाजार मे हैं, लेकिन इन खबरों में कोई सचाई नहीं है.
सामने आई इस खबर से सिद्धार्थ शुक्ला का दिल टूट सकता है, लेकिन आसिम रियाज के फैंस के लिए ये खबर खुशी वाली हो सकती है. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो वो पहले भी कई फिल्म कर चुके हैं. सिद्धार्थ वरूण धवन की फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां में कैमियों करते दिखे थे, तो वहीं दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा में भी नजर आए थे. लगातार आ रही इन खबरों में बिल्कुल सचाई नहीं है ये तो Officially पता चल ही गया है. इसलिए आप भी इन खबरों पर विश्वास ना करें.