दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की ह’त्या के बाद उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है. रिंकू की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. रिंकू की मां का आरोप है कि उसके घर में घुसकर उसके बेटे को चाकू से गोदकर मार डाला गया. पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश मान रही है तो वहीं, परिवार का कहना है कि राम मंदिर से जुड़े रहने और राम यात्रा निकालने के बाद से इलाके में तनाव था.
नौजवान बेटे की ह’त्या से मां सदमे में है. रिंकू शर्मा की मां राधा ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘वो मेरे बेटे का घर तक पीछा करते आए और उसे बाहर खींच लिया, फिर उसको चाकू घोंप दिया, मैं उसे बचा नहीं सकी.’ रिंकू की मां ने आगे कहा कि ‘वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. अब क्या होगा.’
आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए रिंकू की मां राधा ने कहा, ‘जिस तरह से मैं रो रही हूं, मैं चाहती हूं कि वे भी रोएं, वो लोग हम सभी को मारने आए थे, उन्होंने हमारा सिलेंडर खोला, मेरे छोटे बेटे को मारा पीटा गया था, मैं उनका नाम नहीं जानती, रिंकू एकमात्र घर का कमाने वाला सदस्य था, इस वजह से मेरे दोनों बच्चों की पढ़ाई उस पर ही निर्भर थी.’
इस पूरे मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद हंस राज हंस आज रिंकू शर्मा के घर पर पहुंचे. परिवार से मुलाकात के बाद हंस राज हंस ने कहा, ‘बहुत बड़ी ट्रेजडी है, मां के दुख को देखा नहीं जा रहा है, पता नहीं क्या हो गया है, इतनी छोटी-छोटी बातों पर, पुलिस अभी तहकीकात कर रही है, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.’
वहीं, बाहरी दिल्ली के एसीपी एस. धामा का कहना है कि 25 वर्षीय रिंकू की 10 फरवरी को मंगोलपुरी में जन्मदिन की पार्टी में चाकू मार दिया गया था. बाद में अस्पताल में उसकी मौ’त हो गई. झगड़ा एक रेस्तरां को बंद करने पर शुरू हुआ, और कोई मकसद तथ्यात्मक रूप से गलत है.
इस मामले में पुलिस अब तक सभी आरोपियों मोहम्मद दानिश, मोहम्मद इस्लाम, जाहिद और मोहम्मद मेहताब को गिरफ्तार कर चुकी है. दानिश और इस्लाम दर्जी हैं, जाहिद एक कॉलेज छात्र है और मेहताब कक्षा 12 में पढ़ता है.
हालांकि, रिंकू के परिवार का कहना है कि राम मंदिर से जुडे रहने और राम यात्रा निकालने के बाद से इलाके में तनाव था और रिंकू को धमकी मिल रही थी. परिवार के आरोप के बाद बीजेपी से लेकर वीएचपी तक ने इसे राममंदिर निर्माण के लिए किए जा रहे चंदासंग्रह से जोड़ा है.