Daily Horoscope 2020: इन राशियों को रखना है खासा ध्यान, अगर आपकी भी है ये राशि तो जरूर पड़े…

आज ग्रह-नक्षत्र क्या संकेत दे रहे हैं? आपको लाभ होने वाला या हानि? इस तरह के कई सवालों के जवाब आप दैनिक राशिफल (Daily Horoscope) के माध्यम से समझ सकते हैं. किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है. 18 फरवरी का दिन आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है?

मेष- वाहन में खराबी आएगी. बड़ों का सम्मान करें. बुजुर्गों की सलाह लें. घी का दान करें. यात्रा के योग हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

वृषभ- व्यापार में तरक्की का योग. अपने क्रोध पर संयम रखें. मित्र से उपहार मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद से बचें. शक्कर का दान करें.

मिथुन- दिन मध्यम रहेगा. पिता से झगड़ा ना करें. व्यापार में लाभ होगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. विवाह तय होने का योग है. साबुत मूंग दान करें.

कर्क- मन की चंचलता ठीक होगी. कार्य करने में देरी होगी. करियर में बदलाव के योग हैं. अपने मित्र की मदद करें. चावल का दान करें.

सिंह- धन लाभ के योग बन रहे हैं. अपने कहे वादे को पूरा करें. मित्रों से अलगाव खत्म होगा. धन किसी को उधार न दें. गेहूं का दान करें.

कन्या- नौकरी मन लगाकर करें. नए अवसर की प्राप्ति होगी. व्यापार में फायदा होगा. फल सब्जी दान करें और भगवान गणेश की उपासना करें.

तुला- मानसिक परेशानी खत्म होगी. वाद विवाद खत्म होंगे. मीठी वस्तुओं का दान करें. सेहत का विशेष ध्यान रखें. चावल का दान करें.

वृश्चिक- रोजगार के नएअवसर मिलेंगे. उच्च अधिकारियों से फायदा होगा. विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान दें. लाल मसूर दान करें.

धनु- विज्ञान से जुड़े लोगों को फायदा होगा. छात्रों पढ़ाई में मन लगायें. नौकरी में बदलाव न करें. चना दाल दान करें.

मकर- दांपत्य जीवन मधुर होगा. जल्दबाजी से कार्य न करें. छोटी यात्रा पर जाएंगे. किसी बात का तनाव हो सकता है. काली उड़द दान करें.

कुम्भ- शुद्ध सात्विक आहार लें. बाहर के भोजन से परहेज करें. व्यापार में सफलता और धन लाभ का योग है. काले तिल दान करें.

मीन- दिन संघर्ष भरा रहेगा. रूठे को मनाने का प्रयास करें. आर्थिक लाभ होगा. छात्रों के लिए दिन शुभ है. पीला फल दान करें.

You may also like...