COVID19: लॉकडाउन के चलते लोगों की मदद के लिए आगे आए पारस-माहिरा, जरूरतमंद लोगों के लिए किया ये काम…

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश परेशान है। हर दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रह ही हैं। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया है। इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी अपनी तरफ से योगदान दे रही है. कोई पीएम रिलीफ फंड में दान कर रहा है तो कोई दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए कुछ कर रहा है. अब बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने भी आगे आकर मदद की है.

बिग बॉस के सीजन 13 के लोकप्रिय कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को फूड पैकेट बांटे हैं. दोनों ने साथ मिलकर कई जरूरतमंदों को इस मुश्किल घड़ी में खाना दिया है.

आपको बता दें कि वायरल हो रही वीडियो में पारस और माहिरा ने मदद करने के साथ साथ अपनी हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखा है. पारस और माहिरा दोनों ने समय की नजाकत को देखते हुए गल्वस भी पहन रखे हैं और मास्क भी लगा रखा है.

https://www.instagram.com/p/B-rjn9cl-IO/?igshid=dry3fmcyml7j
https://www.instagram.com/p/B-rw3Ncl6G2/?igshid=1r5joxcti54mk

माहिरा शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझे पता है ये वीडियो देख कई लोगों को लग रहा होगा कि हम शो ऑफ कर रहे हैं. हम भी हमेशा से इसी बात में विश्वास रखते हैं कि डोनेशन दिल से करनी चाहिए. ये वीडियो बस हर किसी को प्रोत्साहित करने के लिए थी जिससे इस मुश्किल घड़ी में वो भी आकर योगदान दें. हम सब साथ हैं. और पारस ने भी ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पारस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आखिरकार हम ने जरूरतमंदों को फूड पैकेट बांटे और WHO की गाइडलाइन्स का भी पूरा पालन किया. हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा है.

आपको बाता दें कि पारस और माहिरा के फैंस को का उनका ये रूप काफी पसंद आया है. उन्हें ये देख खुशी हो रही है कि उनके चहेते सितारे खुद आगे आकर इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

You may also like...