Article

COVID19: खिलाड़ी नंबर वन बने अक्षय कुमार, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिया 25 करोड़ दान!

By Prateek Chadha

March 28, 2020

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि दान की है। अक्षय ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जंग लड़ने के लिए सहयोग करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प ले रहे हैं।

अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा है – ये वो समय है जब सब कुछ हमारे अपने लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है। इस समय हमें हर जरूरी चीज करने की जरूरत दान मैं अपनी बचत में से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प करता हूं। अक्षय ने ये भी लिखा है कि आइए जिंदगी बचाएं, ‘जान है तो जहान है’

आपको आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दान किए है। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. ने कपिल ने लिखा- ये समय एक साथ खड़े होने का है, जिनको हमारी जरूरत है. कोरोना से लड़ने के लिए मैं पीएम रिलीफ फंड के लिए 50 लाख रुपये दे रहा हूं. सभी से विनती है कि घर पर ही रहें.

अगर बात करें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तो साउथ के स्टार पवन कल्याण ने पीएम राहत कोष में एक करोड़ रुपए दान कर चुके हैं। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत भी पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं। इसके साथ ही तेलुगू रामचरण ने 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं।

आपको आपको बता दें कि जब पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी उस वक्त यह भी कहा था कि इस महामारी के वक्त घर पर रहने के साथ साथ जरूरतमंदों की मदद करें ताकि लोगों को दिक्कत न हो। इसके बाद डेली वेज वर्करों के लिए करण जौहर, ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना समेत कई बड़े सेलेब्रिटी मदद के लिए आगे आए हैं।